बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र से दो अलग-अलग हादसे सामने आए हैं, जिसमें धाराखोह नदी के पुल से अचानक नीचे गिर जाने से बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेज दिया है. वहीं दूसरा मामला मरदानपुर गांव का बताया जा रहा है, जहां एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिस पर भौरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
बैतूल:दो अलग-अलग हादसों में मौत, पुल से नीचे गिरने से बुजुर्ग की मौत, तो वहीं युवक ने लगाई फांसी - दो अलग-अलग मामलों में मौत
बैतूल जिले में दो अलग-अलग मामलों में धाराखोह नदी के पुल से नीचे गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं 19 वर्षीय एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें:पुल से टकराया ट्रक, मलबा नीचे गिरने से एक युवक की मौत
घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि, धाराखोह नदी के पुल से नीचे गिरने से 60 वर्षीय मानक धुर्वे की मौत हो गई, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. मामले की जानकारी मिलते ही मौका स्थल पर पहुंचकर नदी किनारे बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
पढ़ें:बीमारी से परेशान होकर बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
इधर मरदानपुर गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जहां सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा. पुलिस चौकी प्रभारी नीरज पाल ने बताया कि, मरदानपुर के रहने वाले 19 वर्षीय विशाल परते ने घर के पीछे स्थित महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. हालांकि अभी तक आत्महत्या करने का खुलासा नहीं हो पाया है.