मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भैंसदेही विकासखंड में मिले दो नए कोरोना संक्रमित मरीज - Betul police

बैतूल जिले के भैंसदेही विकासखंड के खामला गांव में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

भैंसदेही के खामला गांव में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
भैंसदेही के खामला गांव में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

By

Published : Aug 18, 2020, 4:58 PM IST

बैतल। भैंसदेही विकासखंड के खामला गांव में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिसके बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों मरीजों को कोविड सेंटर में शिफ्ट किया है.

बीएमओ डॉ अरुण अटल ने बताया की पति-पत्नी दोनों महाराष्ट्र के अमरावती शहर से खामला पहुंचे थे. संक्रमित मरीज के प्राथमिक संपर्क में आने के बाद यह दोनों स्वयं 14 अगस्त शासकीय अस्पताल भैंसदेही कोरोना टेस्ट कराने पहुंचे थे. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सैंपल लेने के बाद दोनों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था.

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को खामला रवाना किया गया है, जहां संक्रमित पति पत्नी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके संपर्क में आए अन्य लोगों की जानकारी लेकर सैंपल लिए जाएंगे. परिवार के 10 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है.

इस दौरान एसडीएम केसी परते, नायब तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत सहित राजस्व अमले ने मौके पर पहुंचकर नियम अनुसार संक्रमित मरीज के घर के आस-पास कंटेनमेंट एरिया बनाया है.

डॉ अरुण अटल ने बताया की भैंसदेही स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आज तक नौ मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं. दो मरीजों का उपचार चल रहा है. अभी तक 418 सेंपल लिए गए हैं, जिसमें से 17 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details