बैतूल। रेलवे ब्रिज पर दो युवकों को फोटोशूट करना महंगा पड़ गया और अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. घटना घोड़ाडोंगरी के बरबतपुर रेलवे स्टेशन के पास माचना ब्रिज पर हुई. दोनों युवक पुल पर फोटो सेशन कर रहे थे, इसी दौरान ट्रेन आ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए. जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. सुचना पर घोड़ाडोंगरी आरपीएफ एवं शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है.
जानलेवा फोटो शूट! रेलवे ब्रिज पर कैमरे में झांक रहे थे दो दोस्त, सामने से आई 'मौत' उड़ा ले गई सिर
रेलवे ब्रिज पर फोटो शूट कर रहे दो युवक अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि दूसरे युवक का शव ट्रेन से 200 मीटर तक घिसटता रहा.
श्योपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
बताया जा रहा है कि दोनों युवक शनिवार शाम करीब शाम 5.30 बजे माचना नदी पर स्थित रेलवे पुल पर फोटो शूट कर रहे थे. तभी मैसूर-दरभंगा बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस आ गई. इस हादसे में एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि दूसरे युवक का शव ट्रेन से 200 मीटर तक घिसटता रहा. हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवकों के शव क्षत-विक्षत हो गए. युवकों की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस को घटनास्थल से कैमरा और एक बैग मिला है. शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. जीआरपी इस मामले की जांच करेगी.