बैतूल। महाराष्ट्र बैंक के मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 29 सिंतबर यानी मंगलवार को वाइस मैनेजर और एक कर्मचारी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से ही स्टाफ में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.
बैतूल: महाराष्ट्र बैंक मैनेजर के बाद अब वाइस मैनेजर और कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा
बैतूल जिले में महाराष्ट्र बैंक के मैनेजर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वाइस मैनेजर और एक कर्मचारी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
महाराष्ट्र बैंक के मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सोमवार को बैंक बंद कर बैंक कर्मियों के सैंपल लिए गए थे, ताकि अन्य संक्रमित व्यक्ति का पता चल सके, जिसका नतीजा अनुसार 2 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इसके बाद मंगलवार को भी बैंक बंद रहा.
बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि घोड़ाडोंगरी के महाराष्ट्र बैंक के मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैंक के वाइस मैनेजर और एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
तहसीलदार ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण
तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने मंगलवार को दुर्गा चौक के कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया, जहां व्यवस्थाओं जा जायजा लिया गया. इसके साथ ही तहसीलदार ने महाराष्ट्र बैंक का भी निरीक्षण किया.