बैतूल।जिले के शाहपुर थाने के डोढ़रामोहर गांव में तवा नदी में नहाने के दौरान 2 बालक डूब गए. इसकी सूचना मिलने पर शाहपुर एवं भौरा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बालक की तलाश शुरू कर दी. वहीं सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों बालक की तलाश में जुट गई. घटना रविवार शाम की है.
ग्रामीणों ने रातभर तलाशा बच्चों को :भौंरा निवासी रामभरोस मरकाम का बड़ा बेटा पियूष 11 वर्ष और सतीश मर्सकोले का छोटा बेटा राजीव 9 वर्ष तवा नदी में नहाने गए थे. पियूष और राजीव नदी में नहाने लगे. नहाते समय दोनों डूब गए. दोनों काफी देर तक बाहर नहीं आए तो रामभरोस के छोटे बेटे ने घर आकर जानकारी दी. इस पर मोहल्ले के लोग एवं परिवारजन नदी पर पहुंचे. साथ ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस और ग्रामीणों ने बच्चों की तलाश की, लेकिन, रात तक भी दोनों का पता नहीं चल पाया.