बैतूल।शहर के अभिनंदन सरोवर में शुक्रवार को युवक की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मृतक के साथ शराब के नशे में विवाद होने पर सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है. मुख्य आरोपी पहले भी एक हत्या कर चुका है.
मोबाइल फोन की डिटेल्स से हुआ खुलासा :एसडीओपी बैतूल और कोतवाली टीआई अपाला सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को मिले शव की पहचान दिनेश पिता सूर्यभान खांडवे निवासी राजेन्द्र वार्ड बैतूल गंज के रूप में हुई थी. उसका शव निरीक्षण करने पर पाया गया कि उसके चेहरे व सिर पर पत्थर पटकर हत्या की गई. इसके बाद थाना कोतवाली में धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया. टीआई अपाला सिंह द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई. एसडीओपी ने बताया कि प्रकरण में मृतक दिनेश पिता सूर्यभान खांडवे के मोबाइल फोन की जानकारी के आधार पर आकाश मर्सकोले निवासी ऐनखेडी को पुलिस हिरासत में लिया गया.