मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में सराहनीय पहल:आदिवासी बच्चों की पढ़ाई के लिए दान किया टीवी और रेडियो - tribal children in Betul

बैतूल में शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति के सहयोग से मोहल्ला कक्षाओं के लिए 23 स्मार्ट टीवी और 20 रेडियो दिए गए हैं, जिसके जरिए अब लॉकडाउन में भी आदिवासी बच्चे आसानी से पढ़ सकेंगे.

teachers-and-school-management-committee-gave-23-smart-tv-and-20-radios-for-mohalla-classes
बैतूल में सराहनीय पहल

By

Published : Sep 14, 2020, 10:53 AM IST

बैतूल।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के समय से ही स्कूल बंद हैं. अनलॉक हुआ, बाजार खुले लेकिन स्कूल नहीं. ऐसे में बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो और न ही उनका साल बरबाद हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने 'हमारा घर-हमारा विद्यालय' और 'मोहल्ला कक्षाओं' की शुरूआत की थी. इसके तहत शिक्षकों द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय और मोहल्ला कक्षाओं के अंतर्गत बच्चों की पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. ऐसे में भीमपुर ब्लॉक से एक शिक्षकों ने एक सकारात्मक पहल की है.

शिक्षक प्रीतम सिंह मरकाम और शैलेंद्र बिहारिया ने बताया कि, भीमपुर के प्रभुढाणा और चांदू में 23 मोहल्ला कक्षाओं के लिए शिक्षकों और शाला प्रबंधन समिति के सहयोग से 23 स्मार्ट टीवी प्रदान की गई हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई अब नहीं रुकेगी. बच्चे स्मार्ट LED के जरिए शिक्षण प्राप्त कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-शहडोल में कोरोना का कहर: अब तक के सबसे ज्यादा 71 मामले आए सामने

जनशिक्षक मनोहर मालवीय ने बताया कि, शिक्षक योगेश आर्य की ओर से 20 रेडियो भी प्रदान किए गए हैं. साथ ही शिक्षक मनोज आर्य ने तीन रेडियो प्रदान किए हैं. इस अवसर पर संस्था के शैलेंद्र बिहारिया ने कहा कि, अब पढ़ाई नहीं रुकेगी. भीमपुर विकासखंड को अग्रणी विकासखण्ड की श्रेणी में अवश्य लाएंगे.

बैतूल में कोरोना के आंकड़े

  • बैतूल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,112 हो चुकी है
  • इनमें से 734 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
  • वहीं 354 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है.
  • जबकि कोरोना की चपेट में आने के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details