बैतूल।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के समय से ही स्कूल बंद हैं. अनलॉक हुआ, बाजार खुले लेकिन स्कूल नहीं. ऐसे में बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो और न ही उनका साल बरबाद हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने 'हमारा घर-हमारा विद्यालय' और 'मोहल्ला कक्षाओं' की शुरूआत की थी. इसके तहत शिक्षकों द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय और मोहल्ला कक्षाओं के अंतर्गत बच्चों की पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. ऐसे में भीमपुर ब्लॉक से एक शिक्षकों ने एक सकारात्मक पहल की है.
शिक्षक प्रीतम सिंह मरकाम और शैलेंद्र बिहारिया ने बताया कि, भीमपुर के प्रभुढाणा और चांदू में 23 मोहल्ला कक्षाओं के लिए शिक्षकों और शाला प्रबंधन समिति के सहयोग से 23 स्मार्ट टीवी प्रदान की गई हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई अब नहीं रुकेगी. बच्चे स्मार्ट LED के जरिए शिक्षण प्राप्त कर सकेंगे.