मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

LIVE VIDEO : गिट्टी के ढेर में घुसा गेहूं से भरा ट्रक, लगी भीषण आग, जिंदा जल गया ड्राइवर - ट्रक में लगी भीषण आग

बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बेहद दर्दनाक हादसा हो गया. गेहूं से भरा एक ट्रक गिट्टी के ढेर में जाकर घुस गया. इससे उसके केबिन में आग लग गई. हादसे में केबिन में फंसे ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई. (Truck rammed into a pile of ballast) (Massive fire broke out in a truck) (Truck driver burned alive)

Massive fire broke out in a truck
ट्रक में लगी भीषण आग

By

Published : May 14, 2022, 4:08 PM IST

बैतूल। गेहूं से भरे ट्र्क में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक ड्राइवर और मालिक की जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है. घटना गढ़ा और टेकड़ा गांव के बीच बोदी जुनावानी गांव के पास की बताई जा रही है.

सुबह 5 बजे लगी आग :जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक MP-09/HF-1857 गेहूं भरकर कहीं जा रहा था. इस बीच सुबह करीब 5 बजे ट्रक अनियंत्रित होकर गढ़ा और टेकड़ा गांव के बीच सड़क के बगल में लगे गिट्टी के ढेर में ट्रक घुस गया. इसके बाद ट्रक के केबिन में आग लग गई. वहीं, उधर, ट्रक का ड्राइवर केबिन में ही फंस गया. लाख मशक्कत के बावजूद वह बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई.

ट्रक में लगी भीषण आग

अलीराजपुर में भीड़ का इंसाफ ! 5 साल की बच्ची को कुचलने वाले को गुस्सायी भीड़ ड्राइवर को जिंदा जलाया, मौत

ड्राइवर की शिनाख्त नहीं हो सकी :बताया जाता है कि उसका शरीर पूरी तरह जल गया है. पुलिस को निरीक्षण के दौरान मात्र कुछ अवशेष ही नजर आए. सुबह तक ट्रक जलता रहा. मौके पर दमकल को भी भिजवाया गया. दमकल ने आग पर काबू पाया. अभी यह पता नहीं चल सका है कि ट्रक किसका है और गेहूं लेकर कहां जा रहा था तथा उसका ड्राइवर कौन था. पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर इन सबकी जानकारी जुटा रही है. इस संबंध में चिचोली टीआई अजय सोनी ने बताया कि आग लगने से ड्राइवर की मौत हो गई है. वह पूरी तरह जल चुका है. (Truck rammed into a pile of ballast) (Massive fire broke out in a truck)

(Truck driver burned alive)

ABOUT THE AUTHOR

...view details