बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के पाढर के पास नेशनल हाईवे पर मवेशियों से भरे एक ट्रक ने डायल 100 को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद आरोपी कंटेनर और ट्रक छोड़कर फरार हो गए. कंटेनर राजस्थान का बताया जा रहा है. पुलिस ने ट्रक जब्त कर क्रूरतापूर्वक भरे 55 मवेशी को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मवेशियों से भरे ट्रक और कंटेनर को पुलिस ने किया जब्त, डायल 100 को मारी टक्कर - डायल 100
मवेशियों से भरा एक कंटेनर और ट्रक राजस्थान की ओर से नागपुर जा रहा था, तभी बैतूल पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया, इस दौरान ट्रक चालकों ने डायल 100 को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गए.
मवेशियों से भरे ट्रक जब्त
इस बीच कुप्पा के पास ट्रकों को छाेड़कर ड्राइवर अंधेरे में फरार हो गए. एसडीओपी विजय पुंज ने बताया कि ट्रक और कंटेनर राजस्थान के हैं. दोनों वाहनों से 55 मवेशी जब्त किए गए हैं. ट्रक के नंबर से दोनों चालकों की तलाश की जा रही है. वहीं पुलिस ने मवेशियों को गौशाला भेज दिया है.