बैतूल।जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के पाढर में रविवार शाम को ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. मामले में पाढर चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव ने बताया कि पाढर बस्ती में शाम 6 बजे के करीब इटरसी की ओर से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल बाइक सवार दो युवक बैतूल की ओर से इंदौर जा रहे थे, इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है.
ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत - Betul Accident
जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के पाढर में बीती शाम ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई.
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
हालांकि अभी तक दोनों युवकों के परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए. दोनों मृतक रायसेन जिले के निवासी बताए जा रहे हैं, फिलहाल पुलिस दोनों शवों की पहचान करने में चुटी हुई है.