बैतूल।आमला में आदिवासियों के आदर्श और क्रांतिकारी नेता बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं करने पर इलाके के आदिवासी ख़ासे नाराज हैं. मामले से जुड़ा विवाद अब इतना बढ़ गया है कि आदिवासियों ने मोर्चा निकालकर नगर प्रशासन से माफी मांगने और अपनी भूल सुधार करने की मांग की है. वहीं माफी नहीं मांगने पर आदिवासी अब आंदोलन की धमकी भी दे रहे हैं.
आदिवासी क्रांतिकारी नेता बिरसा मुंडा की अनदेखी पर भड़के आदिवासी, नगरीय प्रशासन से माफी की मांग
बैतूल के अमला में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं करने पर नगर प्रशासन से माफी मांगने और अपनी भूल सुधार करने की मांग की है. वहीं माफी नहीं मांगने पर धमकी की चेतावनी दी है.
दरअसल वाक्या बीते 15 अगस्त का है जब स्थानीय नगर पालिका ने शहर में स्थापित क्रांतिकारी आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर शासन के निर्देश के बाद भी यहां प्रतिमा पर माल्यार्पण तक नहीं किया गया. इलाके के आदिवासी अब इसे पूरे आदिवासी समाज के अपमान से जोड़कर देख रहे हैं. इसके लिए आदिवासियों ने तहसीलदार नीरज कालमेघ को ज्ञापन देकर नगर पालिका प्रशासन से माफी मांगने के लिए कहा है. यहां आदिवासियों ने धमकी भी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो आंदोलन भी किया जाएगा.