मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी समुदाय के लोगों ने 9 अगस्त को लॉकडाउन हटाए जाने को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - 9 August World Tribal Day

जिले के आमला में आदिवासी समुदाय के लोगों ने रविवार 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए ज्ञापन सौंपा. साथ ही लॉकडाउन हटाने की मांग की है ताकी छोटे मोटे आयोजन आयोजित किए जा सकें.

Tribal community submitted memorandum on August 9 regarding the removal of lockdown
9 अगस्त को लॉकडाउन हटाए जाने को लेकर आदिवासी समुदाय ने सौंपै ज्ञापन

By

Published : Aug 8, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Aug 8, 2020, 11:31 AM IST

बैतूल। राज्य सरकार ने बीते दिनों लॉकडाउन खत्म करने के निर्देश जारी किए थे. लेकिन हर रविवार के दिन लॉकडाउन लगाने का निर्देश प्रशासन ने लागू किया है. वहीं इस रविवार 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है. हर साल आदिवासी समुदाय इसे बड़े धूमधाम के साथ मनाता है, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोई भी बड़े आयोजन आयोजित नहीं किए जा रहे हैं.

वहीं विश्व आदिवासी दिवस के दिन लॉकडाउन रहने से आदिवासी समुदाय को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही कोई भी छोटे मोटे आयोजन भी नहीं किए जा सकेंगे, यदि लोग घर में ही कार्यक्रम करना चाहेंगे तो भी आदिवासी समुदाय के महापुरुषों की प्रतिमा के सामने पूजा अर्चना नहीं कर सकेंगे. वहीं बता दें बैतूल जिला आदिवासी बाहुल्य कहलाता है जहां अधिक संख्या में आदिवासी रहते हैं.

आदिवासी समुदाय ने मांग की है कि रविवार के दिन लॉकडाउन का आदेश निरस्त किया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की जंग में वह सब शासन-प्रशासन के साथ हैं चाहे तो आयोजनों की सशर्त अनुमति दें.

वहीं आदिवासी समुदाय के लोगों ने शासन -प्रशासन से मांग की है कि 9 अगस्त यानी रविवार को लॉकडाउन हटा दिया जाए और अनलॉक किया जाए. जिसे लेकर समुदाय के लोगों ने राज्यपाल के नाम आमला तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की है.

Last Updated : Aug 8, 2020, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details