बैतूल। राज्य सरकार ने बीते दिनों लॉकडाउन खत्म करने के निर्देश जारी किए थे. लेकिन हर रविवार के दिन लॉकडाउन लगाने का निर्देश प्रशासन ने लागू किया है. वहीं इस रविवार 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है. हर साल आदिवासी समुदाय इसे बड़े धूमधाम के साथ मनाता है, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोई भी बड़े आयोजन आयोजित नहीं किए जा रहे हैं.
वहीं विश्व आदिवासी दिवस के दिन लॉकडाउन रहने से आदिवासी समुदाय को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही कोई भी छोटे मोटे आयोजन भी नहीं किए जा सकेंगे, यदि लोग घर में ही कार्यक्रम करना चाहेंगे तो भी आदिवासी समुदाय के महापुरुषों की प्रतिमा के सामने पूजा अर्चना नहीं कर सकेंगे. वहीं बता दें बैतूल जिला आदिवासी बाहुल्य कहलाता है जहां अधिक संख्या में आदिवासी रहते हैं.