मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज बारिश से गिरा पेड़, कुछ देर के लिए आवागमन हुआ बाधित - बैतूल में तेज बारिश से गिरा पेड़

आमला-सारनी मार्ग पर तेज बारिश के चलते आम का विशाल पेड़ गिर गया. हालांकि गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.

tree fallen down
तेज बारिश से गिरा पेड़

By

Published : Aug 30, 2020, 6:34 AM IST

बैतूल। आमला ब्लॉक में 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है, जिसकी वजह से लोगों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रभावित हो रही है. वहीं बाकुड़ के पास आमला-सारणी मार्ग पर एक आम का विशाल पेड़ अचानक गिर गया.

तेज बारिश से गिरा पेड़

दरअसल यह मार्ग बाकुड़-बेलोंड होते हुए आमला-सारनी को जोड़ता है, लेकिन अचानक पेड़ गिर जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जामखोदर ग्राम पंचायत सरपंच शिवराम बैठे ने बताया कि 28 अगस्त यानी शुक्रवार रात से क्षेत्र भर में काफी बरसात हो रही है, जिसकी वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. शनिवार को भी इसी प्रकार झमाझम बारिश होती रही, जहां सुबह करीब 4-5 बजे आमला-सारणी रोड पर स्थित जामखोदर गांव के पहुंच मार्ग पर पेड़ गिर गया, जिससे आवागमन बाधित हुआ.

इस पेड़ के गिरने से प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनी रोड क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. गनीमत रही कि इस पेड़ के गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है, जिसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा पेड़ को मार्ग से हटाया गया. इसके बाद आवागमन को फिर से शुरू किया गया.

यह मार्ग भी लंबे समय से खस्ताहाल हो चुकी है. बारिश होने की वजह से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. इससे लगातार वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, जो खतरनाक है. वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क मरम्मत करने के बजाए लापरवाही बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details