मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: चिचौली में औषधी सेवन एवं वितरण पर दिया गया प्रशिक्षण - औषधी सेवन एवं वितरण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में शुक्रवार को मलेरिया ऑफ 200 औषधि वितरण और सेवन पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया.

 Aayush Malaria of 200 Drug Abuse and Distribution
मलेरिया ऑफ 200 औषधि वितरण

By

Published : Sep 11, 2020, 11:57 PM IST

बैतूल।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में शुक्रवार को मलेरिया ऑफ 200 औषधि वितरण और सेवन पर प्रशिक्षण दिया गया.
बीएमओ चिचोली डॉ राजेश अतुलकर ने इसकी जानकारी दी है.एमटीएस पंकज डोंगरे ने बताया विकास खण्ड चिचोली के चिन्हित गांवों में आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दो चरणों में आयुष मलेरिया ऑफ 200 दवाई का सेवन कराया जायेगा.

दिनांक 12, 19 व 26 सितंबर को प्रथम चरण के तहत दवाईयों का सेवन करवाया जायेगा. इसी के तहत शुक्रवार को चिन्हित गांव की आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आयुष चिकित्सक और जिला नोडल डॉ कपिल जाट, विकास खण्ड आयुष नोडल मनीराम मायवाड़, एमटीएस पंकज डोंगरे द्वारा प्रशिक्षण देकर मेडिसिन भी उपलब्ध कराई गई.

प्रशिक्षण में बीएमओ डॉ राजेश अतुलकर द्वारा कोविड-19 की गाइड लाइन के साथ अभियान के उद्देश्य संचालन पर प्रशिक्षण दिया. स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग के समन्वय से इस अभियान की मॉनिटरिंग जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय टीम द्वारा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details