मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में रविवार को टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश - Lockdown on Sunday in Betul

अनलॉक के बाद जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़े हैं. बाजारों में भी लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते बैतूल कलेक्टर ने रविवार को जिले में लॉकडाउन के आदेश दिए हैं.

Betul
Betul

By

Published : Jul 10, 2020, 2:15 PM IST

बैतूल। जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए, रविवार को पूरे जिले में पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है. कलेक्टर ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए बताया कि, 12 जुलाई रविवार को समूचे जिले में पूर्णत: लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. पूरे जिले के व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे.

जिले में आवागमन प्रतिबंध हटा देने और बाजार खोलने की अनुमति देने के बाद बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमडने लगी थी, बाजार में लोग बिना मास्क पहने खरीददारी करने आते थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा था. शहर के व्यस्ततम मार्केट कोठीबाजार सीमेंट रोड पर भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया. बाजार में बढ़ती भीड़ और लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण कलेक्टर ने गुरुवार को आदेश जारी कर रविवार को जिले में पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है, हालांकि लॉकडाउन के समय कौन-कौन सी समय सेवाएं जारी रहेंगी इसका उल्लेख नहीं है, जानकारी मिली है कि इमरजेंसी सेवा शुरू रह सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details