मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 79 - अस्पताल के 21 कर्मचारी क्वॉरेंटाइन

बैतूल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में सबसे पहले संक्रमित परिवार के कारण मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 79 हो गया है.

hospital
जिला अस्पताल

By

Published : Jul 5, 2020, 11:44 AM IST

बैतूल। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले में फिर से लॉकडाउन लगाने की जरुरत महसूस की जा रही है. वहीं व्यवस्था के नाम पर बाजारों में भीड़ देखी जा रही है, लोग बेखौफ बाहर घूम रहे हैं और एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं. जिसके बाद संक्रमण का खतरा जिले में बहुत ज्यादा बढ़ गया है और मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

जानकारी के मुताबित आलोट से बैतूल के पाढर क्षेत्र में आए एक ही परिवार के लोगों ने कोरोना फैलाया है. जिसके बाद इनके संपर्क में आने वाले 31 लोगों को क्वारेंटाइन करना पड़ा है, इस परिवार के एक सदस्य की तबीयत खराब होने पर उसे पाढर अस्पताल ले जाया गया था. जिसके बाद अस्पताल के 21 कर्मचारियों को भी क्वारेंटाइन होना पड़ा.

खंड चिकित्सा अधिकारी ने रिपोर्ट जारी की, जिसमें ट्रवेल हिस्ट्री के मुताबिक इस परिवार के पांच सदस्य 26 जून को शाम 5 बजे किराए की कार लेकर आकोट से पाढर के लिए रवाना हुए थे. परिवार के मुखिया की 27 जून को तबीयत खराब होने पर उन्हें पाढर चिकित्सालय ले जाया गया था. इस दौरान उनके संपर्क में पाढर अस्पताल के लगभग 21 कर्मचारी आए थे. दूसरे दिन यानी 28 जून को तबीयत बिगड़ने पर मामले को संदिग्ध मानते हुए शाम को भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर परिवार के अन्य सदस्यों के भी सैंपल लिए गए जिसमें सभी कोरोना पॉजिटिव मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details