मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Murder Betul MP : दुकान में काम करने वाली गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ज्वैलर्स ने की हत्या - सात दिन पहले नागपुर में मिला शव

अपनी दुकान में काम करने वाली युवती को गर्लफ्रेंड बनाकर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद गर्लफ्रेंड उसे ब्लैकमेल करनी लगी. परेशान होकर युवक ने दुकान के नाबालिग नौकर के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी. बैतूल पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Tired of blackmailing by girlfriend) (Jewelers killed her girlfriend)

Tired of blackmailing by girlfriend
ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ज्वैलर्स ने की हत्या

By

Published : Jul 11, 2022, 1:39 PM IST

बैतूल।जिले के आमला शहर की युवती मुस्कान काचेवार (19) की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है. उसकी हत्या शहर के ही ज्वैलरी व्यवसायी ने की है. मुस्कान उसकी दुकान पर काम करती थी. इस दौरान उनके बीच प्रेम संबंध बन गए. बाद में मुस्कान की लगातार बढ़ने वाली डिमांड और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर दुकान मालिक ने उसे मौत के घाट उतार दिया. व्यापारी ने दुकान के नाबालिग नौकर के साथ मिलकर युवती की हत्या की.

सात दिन पहले नागपुर में मिला शव :नागपुर ग्रामीण पुलिस की क्राइम ब्रांच और काटोल पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने गणेश कॉलोनी आमला निवासी पुनित पिता सुनील सोनी (28) और उसके नाबालिग नौकर को गिरफ्तार कर लिया है. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के काटोल में चारगांव रोड पर ईंट- भट्टी के पास 7 दिन पहले अज्ञात युवती की लाश मिली थी. युवती की लाश देखकर प्राथमिक रूप से ही मामला हत्या का नजर आ रहा था. युवती की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर विभिन्न थानों में फोटो भेजी गईं. हालांकि कहीं भी इस हुलिये की लड़की के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी.

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ज्वैलर्स ने की हत्या

हाथ में टैटू से हुई शिनाख्त :ऐसे में अंदाजा लगाया गया कि युवती शायद पड़ोसी राज्यों में से किसी शहर की हो सकती है. इस पर नागपुर क्राइम ब्रांच ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों की पुलिस से संपर्क किया और फोटो भेजी. इस बीच काटोल पुलिस स्टेशन को जानकारी मिली कि ये फोटो बैतूल जिले के तहत आमला में रहने वाली मुस्कान से मिलती- जुलती है. उसके हाथ पर स्टार वाला टैटू है. पिछले कुछ दिनों से वह गुमशुदा है. जानकारी मिलते ही काटोल पुलिस तुरंत आमला पहुंची. इसके बाद पता चला कि मृत युवती मुस्कान ही है.

कृष्णा ज्वैलर्स में करती थी काम :पूछताछ में पता चला कि मुस्कान आमला में कृष्णा ज्वैलर्स में काम करती थी. मुस्कान के माता-पिता ने बताया कि वह अक्सर दुकान का काम बताकर शहर से बाहर जाती थी. इस दौरान दुकान के मालिक पुनित से उसके प्रेम संबंध भी बन गए. पुलिस ने शक के तौर पर पुनित और उसके नाबालिग नौकर को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की. दोनों ने मुस्कान की हत्या की बात कबूल कर ली.

लगातार बढ़ रही थी युवती की डिमांड :पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया है कि मुस्कान आये दिन पुनित को ब्लैकमेल करती थी. पैसों की मांग करती थी. धीरे-धीरे उसकी डिमांड बढ़ने लगी थी. एक दिन उसने पुनित से महंगा आईफोन मांग लिया. मोबाइल न देने पर बदनाम करने की धमकी दी. इससे परेशान होकर पुनित ने अपने नाबालिग नौकर के साथ मिलकर उसे रास्ते से ही हटाने का प्लान बना लिय.

Betul Girl Murdered: चार दिन से लापता युवती का महाराष्ट्र में मिला शव, हत्या कर फेंका, जांच में जुटी पुलिस

मोबाइल दिलाने के बहाने ले गए युवती को :पुनित ने 3 जुलाई को मुस्कान को आईफोन खरीदने के लिए कार से नागपुर चलने को कहा. इस दौरान उसका नाबालिग नौकर भी साथ में था. काटोल रोड पर आते ही दोनों ने मिलकर मुस्कान का सिर पटककर हत्या कर दी. लाश को सड़क किनारे फेंककर वापस आमला चले गये. हालांकि टैटू के जरिये हुई मुस्कान की पहचान ने पुलिस को आरोपियों तक पहुंचा दिया. (Tired of blackmailing by girlfriend) (Jewelers killed her girlfriend)

ABOUT THE AUTHOR

...view details