बैतूल।जिले के सतपुड़ा पॉवर प्लांट में घुसे टाइगर का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. वन विभाग ने टाइगर की निगरानी के लिए 4 टीमें बनाई है. ड्रोन और कैमरे से निगरानी की जा रही है. वहीं सोशल मीडिया पर टाइगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. स्थानीय लोग इसे सारणी का वीडियो बताकर वायरल कर रहे हैं. हालांकि वन विभाग ने इस वायरल वीडियो को सारणी का होने से इंकार किया है.
बाघ की निगरानी में चूक:सारणी के रिहायशी क्षेत्र में घूम रहे टाइगर ने वन विभाग की मुश्किलें बढ़ा रखी है. कई कोशिशों के बावजूद वन विभाग टाइगर को जंगल की ओर खदेड़ने में नाकाम साबित हुआ है. जबकि टाइगर पर नजर रखने के लिए विभाग ने 4 टीमें बना रखी है. इसके अलावा दिन में ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है, जबकि रात में नाइट विजन कैमरा लगा रखा है. फिर भी यह टाइगर कैमरे में कैद होने के बजाय वन विभाग की टीम को चकमा देकर शान से घूम रहा है. शुक्रवार शाम को सीएचपी में बाघ की मौजूदगी मिली. जहां वन विभाग के आला अफसर पहुंचे. इसके बाद बाघ पर कड़ी निगरानी रखी. रात करीब 9 बजे कोल हैंडलिंग प्लांट से निकलकर बाघ कब सीडब्ल्यू पंप हाउस तरफ जा पहुंचा, इसकी विभाग को भनक तक नहीं लगी. प्लांट में बाघ की मौजूदगी से अफरा तफरी मच गई. देर रात तक टॉर्च और बैटरी की मदद से वन विभाग की टीम पावर प्लांट के अंदर बाघ को तलाशते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं शनिवार को दिन और रात में भी टाइगर की सर्चिंग जारी रही.