मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर 6 महीने से बंद काउंटर, टिकट कैंसिल कराने के लिए लोग परेशान

कोविड-19 के फैलाव के बाद बंद पड़े रेलवे स्टेशनों का शुरू न होना कई इलाकों में यात्रियों के लिए मुसीबत का कारण बन रहा है. खासतौर पर उन इलाकों में स्टेशनों का बंद रहना परेशानी का सबब है, जहां देश भर से यात्री पहुंचते हैं. इन इलाकों में कोविड के पहले रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री अब टिकटों को कैंसिल कराने के लिए परेशान हो रहे हैं. ऐसे ही मामले घोड़ाडोंगरी में लगातार सामने आ रहे हैं.

Ghodadongri Railway Station
घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन

By

Published : Sep 24, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 7:52 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा और थर्मल पावर स्टेशन सारणी में देश के कई इलाकों के लोग पदस्थ हैं. खासतौर पर यूपी और बिहार के लोगों की यहां बड़ी तादाद है. यहां पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन घोड़ाडोंगरी है. घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन का टिकट व रिजर्वेशन काउंटर करीब छह माह से बंद है. इसके चलते यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने के लिए 100 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है.

घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर बंद

इस सफर को तय करने में बुक की गई टिकट से अधिक राशि वहन करना पड़ रहा है. फिलहाल घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर 8 स्पेशल ट्रेनें रुक रही हैं. इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने के लिए यात्रियों को इंटरनेट कैफे का सहारा लेना पड़ रहा है. कैफे वाले हर टिकट पर 50 रुपए या अधिक लेते हैं.

इसके बावजूद भी रेलवे द्वारा स्टेशन का टिकट और रिजर्वेशन काउंटर शुरू नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते घोडाडोंगरी, सारनी, पाथाखेड़ा, चोपना समेत आसपास के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. इसके लिए जिला मुख्यालय पर जाकर टिकट कैंसिल कराना पड़ रहा है. इसमें टिकट से ज्यादा राशि जबरन खर्च हो रही है.

अतिरिक्त खर्च से बचाने के लिए घोडाडोंगरी रेलवे स्टेशन का टिकट एवं रिजर्वेशन काउंटर दोबारा शुरू किया जाना चाहिए. इस मामले में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वे इसे शुरू कराने के लिए आदेश का इंतजार कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 24, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details