मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागपुर से आया परिवार कोरोना पॉजिटिव, कोविड-19 केयर सेंटर में किया जाएगा भर्ती - three patients found

बैतूल जिले से कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं और रविवार को तीन नए मरीज फिर से सामने आए हैं. घोड़ाडोंगरी में सभी की स्क्रीनिंग कर सभी को बगडोना के हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जहां से तीनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा गया था.

corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : Aug 31, 2020, 12:44 AM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के नांदिया घाट में नागपुर से आए पति-पत्नी और तीन साल के बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 106 पहुंच गई है. बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी और उनका तीन साल का बालक नागपुर से कार से घोड़ाडोंगरी आए थे. घोड़ाडोंगरी में सभी की स्क्रीनिंग कर सभी को बगडोना के हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया था, जहां तीनों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर भोपाल भेजा गया था. आज तीनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

तीनों को घोड़ाडोंगरी के कन्या स्कूल में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है. क्योंकि तीनों अपने गांव नांदिया घाट नहीं गए थे, इसलिए गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित नहीं किया जाएगा. बता दें, अनलाॅक 4 की प्रक्रिया शुरु हो गई है, वहीं अब तक कोरोना के कई केस सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details