बैतूल।घोड़ाडोंगरी विधानसभा के चिचोली थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुराचार करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि किशोरी को आरोपियों ने 1.15 लाख रुपए में बेच भी दिया था. बता दें इस मामले में एक आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं.
नाबालिग का अपहरण कर उसे बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार - बैतूल न्यूज
बैतूल जिले में नाबालिग का अपहरण कर उसे बेचने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में दो आरोपी फरार चल रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक 26 जून चिचोली थाना क्षेत्र के गांव से एक नाबालिग लड़की का अज्ञात आरोपियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट उसके पिता द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद नाबालिग को राजगढ़ जिले से बरामद किया गया था. पीड़िता द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में बताया गया था कि आरोपी राजेश उसे बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल से ले गया था. जहां रास्ते में जंगल में उसके साथ रेप भी किया गया. उसके बाद राजेश ने वहां पर पहले से ही एक सफेद रंग की गाड़ी बुला रखी थी. जिसमें संजू पटेले, देवी सिंह, मानसिंह और एक महिला मौजूद थी. ये सभी लोग उसे लेकर सेमरीकला गए. वहां पर दुरूगलाल बागरी को एक लाख 15 हजार रुपए में बेच दिया था. इस मामले में अभी तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. प्रकरण में अभी भी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.