बैतूल। स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट के निर्देशों के बाद, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटखोरों पर नकेल कसी जा रही है. इस अभियान के तहत कई लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को भी अंजाम दिया जा रहा है साथ ही स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के मुताबिक आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.
स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा:स्वास्थ्य मंत्री - Health Minister MP
बैतूल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटखोरों पर नकेल कसी जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सख्त लहाजे में कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मंत्री सिलावट ने कहा कि यह सरकार जो बोलती है वहीं करती है. सरकार ने मिलवटखोरों के खिलाफ 42 रासुका और 117 एफआईआर दर्ज की है. जिसमें कुछ आरोपियों को जिलाबदर भी किया. इसके साथ ही हजारों की संख्या में पहली बार सैंपल लेना शुरु किया है साथ ही जांच के लिए लैब जो मात्र भोपाल में है उसकी संख्याओं को बढ़ाने का प्रयास किया है. जिसके तहत ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर में लैबों की भूमि पूजन कर दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछली सरकार ने हमारे हाथों लचर स्वास्थ्य सेवाएं दी इसे सुधारने का काम किया जा रहा है.