बैतूल।साइकिल, बाइक और कार चुराने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार चोरों ने बस चुराना भी शुरू कर दिया है. जिससे चोरों के हौसलों का अंदाजा लगाया जा सकता है. बैतूल जिले के चिचोली थाना अंतर्गत बस स्टैण्ड पर खड़ी बस को दिन दहाड़े चुरा लिया गया, लेकिन जोगली के पास ग्रामीणों की सतर्कता से बस चोरी होने से बच गई. जहां ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ लिया और चिचोली पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल चिचोली पुलिस मामले को विवेचना में लेकर चोरों से पूछताछ कर रही है.
चिचोली थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि मां शारदा बस सर्विस के संचालक धनराज राठौर की 50 सीटर बस, बस स्टैंड के पीछे स्थित मैदान पर लॉकडाउन के समय से खड़ी हुई थी. वर्तमान में सभी का संचालन भी बंद है. बस चुराने में पप्पू धुर्वे, संतोष और एक नाबालिग भी शामिल है.