बैतूल। जिले में चोरों को पेन चोरी करना भारी पड़ गया और एक पेन ने चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. जिले की गंज थाना पुलिस ने चोरों के पास से चुराई हुई 5 बाइक, स्कूटी, लैपटॉप समेत करीब तीन लाख रुपये का माल बरामद किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक नाबालिग है.
उपनगरीय बैतूल गंज इलाके में जनवरी से जून तक कई चोरी की वारदातें हुई थी. इन सभी चोरियों को पुलिस चुनौती के रुप मे लेकर इसकी जांच में जुटी थी, पुलिस को चोरी में शहर के कुछ आदतन बदमाशों पर शक था. वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने करीबी गांव ग्यारसपुर से विशाल और संजय को गिरफ्तार किया है. वहीं इनके साथ एक नाबालिग को भी आरोपी बनाया गया है.