मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किराना दुकान में हुई लाखों रुपए की चोरी, पुलिस की गस्ती पर उठे सवाल - चोरी का मामला

बैतूल जिले में स्थित एक किराना दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें रखा लाखों रुपये का सामान लेकर चोर रफूचक्कर हो गए.

Theft case in grocery shop
चोरी का मामला

By

Published : Sep 13, 2020, 2:21 AM IST

बैतूल। जिले के सारणी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिस पर पुलिस अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही हैं. चोरी का ताजा मामला सारणी के मस्जिद चौक के पास स्थित किराना दुकान का है, जहां पुलिस रात भर गश्त करती रही, तो वहीं चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. इस दौरान एक से डेढ़ लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया गया.

किराना संचालक जीतू साहू ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को कुछ नकाबपोश चोरों ने उनकी किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस चोरी की घटना में अनुमानित 1 से डेढ़ लाख रुपये के सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया, जिसमें 25 हजार रुपये का पान मसाला, 35 हजार रुपये का कॉस्मेटिक, 20 हजार रुपये का काजू, किशमिश, बादाम और 45 हजार रुपये का कैमरा शामिल है. इस दौरान नकाबपोश चोरों ने किराना दुकान में लगे 8 कैमरों में से पांच कैमरों को तहस-नहस कर दिया. हालांकि अन्य दो कैमरों में नकाबपोश चोरों की फुटेज रिकॉर्ड हो गई. वारदात के बाद दुकान संचालक ने पुलिस को जानकारी दी, जिसे गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल सारणी और पाथाखेडा एक औद्योगिक क्षेत्र है, जहां पर आए दिन चोरियों की घटना बढ़ती जा रही है, मगर पुलिस उक्त चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में असफल साबित हो रही है. हालांकि पुलिस अभियान चलाकर स्थाई वारंटियों को पकड़ रही है, जिसके लिए टीम भी गठित की गई है, लेकिन लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चोरियों का खुलासा नहीं हो पा रहा है, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है. इस मामले में एसडीओपी अभयराम चौधरी ने बताया कि किराना दुकान में हुई चोरी के मामले में जांच करके उचित कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details