बैतूल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद लॉकडाउन 2 को लेकर प्रशासन के तेवर और सख्त हो गए हैं. बैतूल में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है. यही वजह है कि लोग घरों में हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं. कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन न कर पाए, इसके लिए जिले की सीमांए सील कर दी गई हैं.
बैतूल में सख्ती से कराया जा रहा लॉकडाउन का पालन, सूनी पड़ी सड़कें - Corona virus
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है. एमपी में भी उसका कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस महामारी से निपटने के लिए बैतूल में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.
बैतूल में लॉकडाउनThe lockdown in Betul is being followed well
पुलिस के जवान शहर के हर चौहाने पर तैनात किए गए हैं. बैतूल में बीते 6 अप्रैल को कोरोना का पहला मामला सामने आया था. इसके बाद भैंसदेही ब्लॉक में तीन युवक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जो तबलीगी जमात से वापस आए थे. इनमें एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
Last Updated : Apr 15, 2020, 5:55 PM IST