बैतूल।निसर्ग तूफान का असर अब बैतूल जिले में भी देखने को मिला रहा है. बुधवार शाम से पूरे जिले में मौसम का मिजाज बदला रहा, जिसके तहत तेज हवाओं के साथ पूरे जिले में बारिश हुई. वहीं बारिश के बाद जिले वासियों को तेज गर्मी से राहत मिली है. बदले मौसम और बारिश के कारण पिछले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 10 डिग्री की गिरावट आई है. जहां बुधवार को न्यूनतम तापमान 21.7 और अधिकतम 30.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
बैतूल में दिखा निसर्ग तूफान का असर, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश - drop in temperature in Betul district
निसर्ग तूफान का असर अब बैतूल जिले में भी देखने को मिला रहा है. बुधवार शाम से पूरे जिले में मौसम का मिजाज बदला रहा, जिसके तहत तेज हवाओं के साथ पूरे जिले में बारिश हुई. जिससे जिले के तामपान में 10 डिग्री की गिरावट आई है.
ये भी पढ़े-निसर्ग तूफान का एमपी में भी दिखेगा असर, कई जिलों में आंधी-बारिश की संभावना
नवतपे में बैतूल जिले का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन पिछले दो दिनों से बदले मौसम से तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश का सिलसिला गुरुवार सुबह तक जारी रहा. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी बैतूल जिले में तेज बारिश की आशंका है. जानकारी के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का यही मिजाज देखने को मिलेगा. इस दौरान बुधवार से शुरू हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.