मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में नदियों का बढ़ा जलस्तर, पारसडोह और सतपुड़ा डैम के खोले गए गेट - पाहसडोह सतपुड़ा डैम खोले गए

बैतूल में लगातार दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिस वजह से पारसडोह और सतपुड़ा डैम के गेट खोल दिए गए हैं.

Dam gates opened
डैम के गेट खोले गए

By

Published : Aug 14, 2020, 6:19 PM IST

बैतूल।जिले में बीते दो दिन से हो रही लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिस वजह से ताप्ती और तवा नदी पर बने बांधों के गेट खोलने पड़े हैं. जिले के मुलताई और सारनी इलाके में बारिश का ज्यादा असर देखने को मिला है. ताप्ती नदी पर पिछले साल 300 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए पारसडोह बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ी है, जिसके कारण बांध के चार गेट खोलने पड़े हैं.

डैम के गेट खोले गए

डैम के गेट खोलने की जानकारी नदी के निचले इलाकों और नदी के किनारे आने वाले गांव के अलावा बुरहानपुर जिले के प्रशासन को दे दी गई है. जबकि राजस्व अमले को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं छिंदवाड़ा जिले से होकर बैतूल की ओर पहुंचने वाली तवा नदी में भी बरसात के पानी की आवक बढ़ गई है.

इससे सारणी स्तिथ सतपुड़ा डैम के 7 गेट आज सुबह से एक-एक फिट खोले गए हैं. जिसके बाद 6100 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जानकारी के बाद यहां पिछले 24 घंटे में 98 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. बीती रात इसी डैम के सातों गेटों को जलस्तर बढ़ने से चार चार फीट खोला गया था. यहां भी होशंगाबाद प्रशासन को गेट खोले जाने और निचले इलाकों के रास्तों में पड़ने वाले रपटों पर आवाजाही रोक दी गयी है.

ये भी पढ़ें-कौन सुनेगा, किसको सुनाएं, किसे बताएं, 5 महीने से राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने बताया दर्द

जिले में औसत बारिश 1083.9 मिमी के मुकाबले अब तक 607 मिमी बारिश दर्ज की चुकी है. वहीं पिछले साल की तुलना में अब तक हुई बारिश में इस बार 17.1 मिमी बारिश ज्यादा हुई है, जिस तरह से कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, उससे संभावना है कि बारिश की यही रफ्तार एक दो दिन और जारी रह सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details