बैतुल। जिले में प्रशासन की लाख सख्ती करने के बावजूद भी लोग कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी के चलते जिले के झल्लार गांव में कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने एक कपड़ा दुकान को सील कर दिया. यह कपड़ा व्यवसायी दुकान के अंदर भीड़ लगाकर व्यापार कर रहे थे.
कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, एक सप्ताह के लिए दुकान सील - कपड़ा दुकानदार कोरोना कर्फ्यू में कर रहा था व्यापार
बैतूल के झल्लार थाना क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन नहीं करने पर तहसीलदार ने कपड़ा दुकान को 1 सप्ताह के लिए सील कर दिया है.
यह मामला बैतूल-परतवाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम झल्लार का सामने आया है. नायब तहसीलदार झल्लार नरेश सिंह राजपूत ने बताया कि झल्लार गांव में तनुश्री गारमेंट्स में ग्राहकों को कपड़े बेचे जा रहे थे, तभी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई.
इस दौरान पुलिस बल को भी बुला लिया गया, दुकान संचालक सुनील पिता पांडुरंग के खिलाफ झल्लार थाना में धारा 188 का मामला दर्ज किया गया, वहीं 1 सप्ताह के लिए दुकान को सील कर दिया गया. जब से प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय हुआ है, तो ऐसे मामले सामने आने लगे हैं, वर्तमान कोरोना संक्रमण के चलते लगातार नियमों का पालन की अपील प्रशासन कर रहा है, लेकिन गाहे-बगाहे नियमों का उल्लंघन भी किया जा रहा है.