बैतूल। इन दिनों जिले भर में कोरोना का प्रकोप छाया हुआ है. प्रशासन महामारी से बचने के लिए बीते एक वर्ष से लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की मिन्नतें कर रही है, लेकिन फिर भी चंद लोग ऐसे हैं, जो कोरोना की गंभीरता को नहीं समझ पा रहे हैं, तो कहीं दुकानदार भी प्रशासन को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं. इलाके में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तहसीलदार नीरज कालमेघ मंगलवार को सड़कों पर उतरकर लोगों को अलग अंदाज में समाझते हुए नजर आए.
तहसीलदार नीरज कालमेघ ने पुलिस और नगर पालिका टीम के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग इलाकों में ऐसे ही नासमझ और गैर जिम्मेदार लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. तहसीलदार की इस कार्रवाई से शहर में नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. इस दौरान नियम तोड़ने वाले कुछ दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई, जबकि कई प्रतिष्ठित दुकानों को सील कर दिया गया. वहीं सड़कों पर तफरी के लिए निकले लोगों पर भी चालानी कार्रवाई की गई.