बैतूल। आज देश शिक्षक दिवस मना रहा है. शनिवार को प्राथमिक शिक्षा हासिल कर रहे सैकड़ों सिकलसेल व थैलीसीमिया से पीड़ित विद्यार्थियों के लिए शिक्षकों ने रक्तदान कर ये बता दिया कि शिक्षक केवल पढ़ाते ही नहीं, वे विद्यार्थियों का जीवन भी बचाते हैं.
बैतूल: छात्रों का जीवन बचाने के लिए शिक्षकों ने किया रक्तदान - Teachers donated blood
बैतूल जिले में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों ने सैकड़ो सिकलसेल व थैलीसीमिया से पीड़ित विद्यार्थियों के लिए रक्तदान किया. इन शिक्षकों द्वारा हर साल रक्तदान किया जाता है. पढ़िए पूरी खबर..
शुक्रवार को शिक्षकों ने विद्यार्थियों का जीवन बचाने जिला चिकित्सालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर रक्तदान किया. शिक्षक ओम द्विवेदी व शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि जिले के सिकलसेल व थैलीसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए शिक्षक रक्तदान किया है, इन मासूम बच्चों के लिए शिक्षा दान के साथ रक्तदान का कार्य भी कर रहे हैं.
शिक्षक सुरेंद्र आर्य व आशीष भुसारी ने बताया कि गत वर्ष भी शिक्षकों ने 72 यूनिट रक्तदान किया था. वहीं भैंसदेही में शिक्षक विजय पटिया के नेतृत्व में 121 शिक्षकों ने रक्तदान किया था. शिक्षक मनोहर मालवीय व मनीष आर्य ने बताया कि शिक्षकों द्वारा सैकड़ो कार्य भी किये जाते हैं, जिनमें जाति प्रमाणपत्र, पल्स पोलियो, पशु गणना, दूध वितरण आदि है. इस अवसर पर शिक्षक पंजाबराव गायकवाड़ व जगदीश मिसर ने शिक्षकों और शिष्यों से अपील करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए रक्तदान करें.