मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग, शिक्षकों ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान

गुरुवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय आंदोलन के जिला अध्यक्ष रवि सरनेकर और अन्य पदाधिकारियों ने अधिकारी-कर्मचारियों के बीच पहुंचकर उन्हें पोस्ट कार्ड वितरित किए.

teachers-run-postcard-campaign-
पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग,

By

Published : Nov 6, 2020, 12:55 AM IST

बैतूल।पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के तहत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु और प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आव्हान पर देश भर में 1 नवंबर से पोस्टकार्ड अभियान शुरू कर दिया गया है.

गुरुवार को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिलाध्यक्ष रवि सरनेकर और अन्य पदाधिकारियों ने अधिकारी-कर्मचारियों के बीच पहुंचकर उन्हें पोस्ट कार्ड वितरित किए. जिला अध्यक्ष रवि सरनेकर ने बताया कि 8 नवंबर तक लगातार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखे जाएंगे. इसके बाद 8 नवंबर को सांकेतिक धरना दिया जाएगा. उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है.

पोस्टकार्ड लिखकर मांग की गई कि देश में 1 जनवरी 2004 से और मध्य प्रदेश में 1 जनवरी 2005 से कर्मचारियों के एक मात्र बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर बाजार आधारित नई पेंशन योजना को लागू कर दिया गया, जिससे सेवानिवृत्ति के बाद प्राप्त पेंशन अत्यंत न्यूनतम और असंतोषजनक है. इससे कर्मचारियों का भविष्य बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. देश और समाज को अपनी सालों की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारी आर्थिक तंगी के कारण दर-दर भटक रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details