बैतूल।जिले के चिचोली ब्लॉक में कोरोना काल के समय बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए 'हमारा घर हमारा विद्यालय'अभियान चलाया जा रहा है. जिससे जिन बच्चों के पास मोबाइल नहीं है, वो डीजीलेप कार्यक्रम से नहीं जुड़ पा रहे थे, केबल TV की भी सुविधा नहीं थी, साथ ही कोई डिजिटल साधन उपलब्ध नहीं थे. जिसे देखते हुए शिक्षकों ने अपने वेतन से रेडियो खरीदकर बच्चों को दिए और बच्चों की पढ़ाई जारी रखी.
शिक्षकों ने अपने वेतन से खरीदे 16 रेडियो
हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है. चिचोली ब्लॉक में ऐसे बच्चे जो शिक्षा से वंचित थे, जिन्हें शिक्षा अधिकारी डीके शर्मा, बीआरसी दीपक महाले, जनशिक्षक गुलशन साहूकार, ओम प्रकाश सरोने और अनिल गोस्वामी ने जिन बच्चों के पास मोबाइल नहीं होने के कारण डीजीलेप कार्यक्रम नहीं पहुंच पा रहा था और साथ ही केबल TV की सुविधा नहीं थी. ऐसे बच्चों को चिह्नित किया. माध्यमिक शाला जामली के शिक्षक राजू आठनेरे ने स्वयं के वेतन से ऐसे बच्चों के लिए पांच हजार रुपए दिए हैं, जिनसे 16 एफएम रेडियो सेट जन शिक्षा केन्द्र उत्कृष्ट चिचोली और जन शिक्षा केन्द्र पाटाखेड़ा में बांटे गए हैं.