बैतूल। जिले में दो छात्राओं ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. जिले में प्रथम आने वाली सृष्टि गणेशे और प्रतीक्षा कुंभारे ने 97.4 प्रतिशत के साथ जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. इनका लक्ष्य डॉक्टर और आईपीएस बनने का है.
बैतूल: टैक्सी चालक और किसान की बेटियों ने किया कमाल, 10वीं में पाया प्रथम स्थान - टैक्सी चालक
10वीं में 97.4 प्रतिशत अंक पाने वाली सृष्टि गणेशे और 97.4 प्रतिशत अंक पाकर प्रतीक्षा कुंभारे ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. इनका लक्ष्य डॉक्टर और आईपीएस बनने का है.
10वीं में 97.4 प्रतिशत के साथ जिले में प्रथम आने वाली सृष्टि गणेशे ने बताया कि स्कूल में शिक्षक जो पढ़ाते थे उसे अच्छे से समझती थी. घर से ज्यादा पढ़ाई स्कूल में ही करते थी. सुबह 6 बजे एक घंटे मम्मी के साथ घुमने जाती थी. साइंस विषय को अच्छे से समझने के लिए यू-ट्यब से पढ़ाई की. सृष्टि ने बताया कि पिता गंगाधर गणेशे किसान है और कर्ज लेकर हमें पढ़ा रहे हैं. 12वीं में प्रदेश में टॉप आने और डॉक्टर बनाने का लक्ष्य है.
वहीं जिले में 10वीं में 97.4 प्रतिशत के साथ प्रथम आने वाली प्रतीक्षा कुंभारे ने बताया कि एकांत में पढ़ाई करती थी. सुबह 2 घंटे और शाम को 4 घंटे पढ़ाई करती थी. कई विषयों की पढ़ाई ऑनलाइन भी करती थी. इस बार 2 नंबर से प्रदेश की टॉप टेन सूची में आने से चूक गई हूं. उन्होंने बताया कि वो आईपीएस बनना चाहती हैं. प्रतिक्षा के पिता एक टैक्सी चालक हैं. जो दिन रात मेहनत करके अपने बच्चों को काबिल बना रहे हैं.