बैतूल। जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर खेड़ी-परतवाड़ा रोड पर ताप्ती नदी पर बने बैराज का एक हिस्सा आज सुबह फूट गया है. जिसके चलते भारी मात्रा में पानी बह रहा है. यह ताप्ती बैराज सन 2017 में नगर पालिका बैतूल द्वारा बनाया गया था. जिसकी कुल लागत 22 करोड़ के आसपास बताई जा रही है.
करोड़ों की लागत से बना ताप्ती बैराज फूटा, महज तीन साल पहले ही हुआ था निर्माण - Tapti barrage exploded in three years
बैतूल जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर खेड़ी- परतवाड़ा रोड पर ताप्ती नदी में बने बैराज का एक हिस्सा शनिवार सुबह फूट गया है. जिसके चलते भारी मात्रा में पानी बह रहा है. यह ताप्ती बैराज महज तीन साल पहले 22 करोड़ की लागत से बनाया गया था.
खेड़ी ताप्ती घाट पर नगर पालिका द्वारा बनाया गया अमृत सिटी बैराज एक किनारे से फूट गया है. बैराज के फूटने से किसान शेषराव बड़ौदे का सब कुछ बर्बाद हो गई. वहीं पूरा खेत ताप्ती की बाढ़ में जलमग्न हो गया. जिससे किसानों की लाखों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. किसान शेषराव बडौदे ने बताया कि उसकी 5 एकड़ कृषि भूमि में उसने सोयाबीन और मक्के की फसल सहित खेत बह गया है.
कोरोड़ों का लागत से बना बैराज महज तीन सालों में फूट जाने पर तमाम सवाल उठ रहे हैं. सवाल ये कि क्या जनता के टैक्स से लगाई गई राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई ? बैराज के कमजोर निर्माण का जिम्मेदार कौन है ?