बैतूल। जिले में घोड़ाडोंगरी तहसील के बादलपुर के 3 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई. घोडाडोंगरी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए बच्चे के शव के सैंपल लिए हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बादलपुर गांव के 3 साल के बच्चे की पाढर हॉस्पिटल में संदिग्ध मौत हो गई है. सूचना मिलने पर घोडाडोंगरी स्वास्थ्य विभाग की टीम पाढर हॉस्पिटल पहुंची. जहां बच्चे के शव के कोरोना जांच के सैंपल लिए गए. बीएमओ डॉक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि बादलपुर के 3 साल के बच्चे की पाढर अस्पताल में मौत हुई है.
बादलपुर में 3 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत, लिए गए कोरोना जांच के सैंपल - बैतूल कोरोना पॉजिटिव मरीज संख्या
बैतूल जिले के बादलपुर के 3 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के शव से कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए हैं.
बादलपुर के 3 साल के बालक की संदिग्ध मौत
डॉक्टर पुरुषोत्तम सरियाम ने बताया कि पचामा गांव में हरियाणा से आए युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद युवक के संपर्क में आए 13 लोगों का सैंपल लिया है. वहीं पाथाखेड़ा क्षेत्र में भी 14 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.