बैतूल। मध्य प्रदेश इन दिनों भीषण जलसंकट की मार से परेशान है. बैतूल जिले में पानी की भीषण कमी से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. जिले से आने वाले पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे के गृह नगर मुलताई में भी पानी की कमी है लेकिन उनके घर में टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है. जो कही न कही अपने आप में कई सवाल खड़े करता है.
बैतूल में भीषण जल संकट की मार, लेकिन पीएचई मंत्री के घर में पहुंचाया जा रहा है तीन टैंकर पानी - बैतूल
बैतूल जिले के मुलताई में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे के घर पर टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है. जबकि उनका गृह जिला भीषण जलसंकट की मार से परेशान है. जो कही न कही अपने आप में कई सवाल खड़े करता है.
उनके घर पर हर दिन टैंकरों से पानी नगर पालिका के माध्यम से पहुचाया जा रहा है. हाल ही में जलसंकट से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने पानी पर पहरा लगाने का आदेश भी जारी कर दिया है. लेकिन जल संकट से निपटने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. मंत्री के घर सुबह से ही लोग उनसे मिलने पहुंचते है जिसके लिए उनके घर में पानी टैंकरों से पहुंचाया जाता है.
एक तरफ जहां पूरा प्रदेश भीषण जल संकट की मार से जूझ रहा है तो वही पीएचई मंत्री के घर तीन टेंकर पानी की सप्लाई करना पानी की बर्बादी नहीं तो ओर क्या है. क्योंकि जल संकट के इस दौर में तीन टेंकर पानी से कई घरों में जल की पूर्ति हो सकती है, सवाल यह है कि मंत्री सुखदेव पांसे को तो पर्याप्त पानी मिल रहा है. लेकि उनके जिले के पांचो ब्लाक भीषण जल संकट से परेशान है. जहां के दर्जनों गांव के लोग तीन-तीन किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं.