मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Weird tradition : 'पांडवों के वंशज' कांटों पर लेटकर क्यों विदा करते हैं बहन को ? जानिए इस परंपरा के पीछे की कहानी - descendants of pandav in betul

बैतूल के एक गांव में आज भी लोग अंधविश्वास (Superstition in Betul) में जी रहे हैं. यहां बहन की शादी के लिए लोग कांटों पर लेटकर उसे विदा करते हैं. कई वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है.

Superstition in Betul
बैतूल में कांटों पर लेटते लोग

By

Published : Dec 17, 2021, 9:00 AM IST

Updated : Dec 17, 2021, 2:22 PM IST

बैतूल। जिले के एक गांव में अंधविश्वास की परम्परा (superstition in betul) के चलते लोग इक्कीसवीं सदी में भी कांटों पर लेटकर परीक्षा देते हैं. अपने आप को पांडवों का वंशज कहने वाले रज्जड़ समाज के लिए अपनी मन्नत पूरी कराने और बहन की विदाई करने के लिए खुशी-खुशी कांटों पर लेटते हैं.

बैतूल में कांटों पर लेटते लोग

रज्जड़ समाज निभा रहा परंपरा
बैतूल के सेहरा गांव में हर साल अगहन मास पर रज्जड़ समाज (rajjad community in mp) के लोग इस परंपरा को निभाते हैं. लोगों का कहना है कि हम पांडवों के वंशज हैं. पांडवों ने कुछ इसी तरह से कांटों पर लेटकर सत्य की परीक्षा दी थी इसीलिए रज्जड़ समाज इस परंपरा को सालों से निभाता आ रहा है. लोगों का मानना है कि कांटों की सेज पर लेटकर वो अपनी आस्था, सच्चाई और भक्ति की परीक्षा देते हैं. ऐसा करने से भगवान खुश होते हैं और उनकी मनोकामना भी पूरी होती है. इसके अलावा यह भी मान्यता है कि इस कार्यक्रम के बाद वे अपनी बहन कि विदाई करते हैं. रज्जड़ समाज के ये लोग पूजा करने के बाद नुकीले कांटों की झाड़ियां तोड़कर लाते हैं, और फिर उन झाड़ियों की पूजा की जाती है. इसके बाद एक-एक करके ये लोग नंगे बदन इन कांटों (people slept on thorns in mp) पर लेटकर सत्य और भक्ति का परिचय देते हैं.

क्या है कांटों पर लेटने की कहानी ?
इस मान्यता के पीछे एक कहानी यह है कि एक बार पांडव पानी के लिए भटक रहे थे. बहुत देर बात उन्हें एक नाहल समुदाय का एक व्यक्ति दिखाई दिया. पांडवों ने उस नाहल से पूछा कि इन जंगलों में पानी कहां मिलेगा, लेकिन नाहल ने पानी का स्रोत बताने से पहले पांडवों के सामने एक शर्त रख दी. नाहल ने कहा कि, पानी का स्रोत बताने के बाद उनको अपनी बहन की शादी भील से करानी होगी. पांडवों (descendants of pandav in betul) की कोई बहन नहीं थी, इस पर पांडवों ने एक भोंदई नाम की लड़की को अपनी बहन बना लिया और पूरे रीति-रिवाजों से उसकी शादी नाहल के साथ करा दी. विदाई के वक्त नाहल ने पांडवों को कांटों पर लेटकर अपने सच्चे होने की परीक्षा देने का कहा. इस पर सभी पांडव एक-एक कर कांटों पर लेटे और खुशी-खुशी अपनी बहन को नाहल के साथ विदा किया.

कौन हैं रज्जड़ समाज के लोग
रज्जड़ समाज (tribal community in betul) के लोग अपने आपको पांडव का वंशज कहते हैं. इसीलिये ये कांटों पर लेटकर परीक्षा देते हैं. यह परंपरा पचासों पीढ़ी से चली आ रही है. इसे निभाते वक्त समाज के लोगों में खासा उत्साह रहता है. ऐसा करके वे अपनी बहन को ससुराल विदा करने का जश्न मनाते हैं. यह कार्यक्रम पांच दिन तक चलता है और आखिरी दिन कांटों की सेज पर लेटकर खत्म होता है.

जीत गई दिव्यांशी: छतरपुर में 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की बच्ची का सफल रेस्क्यू

डॉ. रानू वर्मा का कहना है कि ऐसे नंगे बदन कांटों पर लेटना किसी भी लिहाज से सही नहीं है. इससे गंभीर चोट लग सकती है. कई तरह के संक्रमण और बैक्टिरियल इंफेक्शन हो सकते हैं. इससे किसी की जान भी जा सकती है.

Last Updated : Dec 17, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details