बैतूल। मध्यप्रदेश में अभिनेत्री कंगना को लेकर कांग्रेसियों में नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. तभी तो बैतूल में कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कंगना पर आपत्तिजनक शब्दों को प्रयोग किया. ये पहली बार नहीं है जब मध्यप्रदेश में राजनेता किसी फिल्म एक्टर्स पर विवादित बयान दिया हो. क्या बीजेपी-क्या कांग्रेस पहले भी एक्टर्स पर आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं, वहीं महिलाओं को लेकर भी राजनेताओं की जुबान कई बार फिसली है.
कंगना को बताया नाचने गाने वाली
दरअसल गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री सुखेदव पांसे कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. वे बढ़ती महंगाई, तीन कृषि कानून वापस लेने और बैतूल के घोड़ाडोंगरी में कांग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कलेक्टर से चर्चा के दौरान कंगना पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें नाचने गाने वाली बता दिया.