बैतूल। कमलनाथ सरकार में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे का अजीब बयान सामने आया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इंद्रदेव शिवराज सिंह से नाराज हैं. इसलिए बारिश हो रही है. शिवराज सिंह अगर मांफी मांग लें तो इंद्रेदव उन्हें माफ कर देंगे. सुखदेव पांसे ने शिवराज के उस बयान पर पलवाटर किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कमलनाथ सरकार में लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं.
सुखदेव पांसे ने शिवराज को ठहराया आफत की बारिश का जिम्मेदार, कहा- नाराज हैं इंद्रदेव
शिवराज पर निशाना साधते हुए कमलनाथ के मंत्री सुखदेव पांस ने अजीब बयान दिया है. उन्होंने प्रदेश में हो रही बारिश का जिम्मेदार शिवराज को ठहराया और इसका कारण भी बताया.
सुखदेव पांसे के मुताबिक शिवराज का ये बयान इंद्रदेव को गलत लगा और वे नाराज हो गए, जिसके बाद जो बारिश शुरू हुई तो अब तक नहीं रुक रही है. इसलिए अब शिवराज सिंह माफी मांगें, जिससे बारिश रुक जाए. क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके पर भी उन्होंने निशाना साधते हुए अपील की है कि सांसद को केंद्र सरकार से उन किसानों के लिए मुआवजे कि मांग करनी चाहिए, जिनकी फसलें बारिश से चौपट हो गयीं.
सुखदेव पांसे ने कहा कि हिंदुस्तान-पाकिस्तान करने से पेट नहीं भरता है. पेट तो घर में अनाज आने पर भरेगा. मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र मुलताई के ग्रामीण इलाकों का दौरा करने गए थे. इस दौरान जिन किसानों की फसलें बारिश से चौपट हुईं उनका जायजा लिया और अधिकारियों को जल्द सर्वे कराने के निर्देश भी दिए.