बैतुल।प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडे परोसे जाने की शुरुआत की है, जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जमकर आरोप प्रत्यारोप किए जा रहे हैं. प्रदेश की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बच्चों को अंडा परोसने पर सवार खड़ा किया तो मंत्री सुखदेव पांसे ने बीजेपी नेताओं को नरभक्षी करार दे दिया.
अंडा पॉलिटिक्स: नेता प्रतिपक्ष पर मंत्री सुखदेव पांसे का पलटवार, कहा- भाजपाई हैं नरभक्षी
आंगनबाड़ी केद्रों में बच्चों को अंडा परोसे जाने पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सवाल उठाया तो मंत्री सुखदेव पांसे ने पलटवार करने हुए बीजेपी नेताओं को नरभक्षी करार दे दिया.
गोपाल भार्गव के बयान पर सुखदेव पांसे का पलटवार
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को नरभक्षी बताने वाले भाजपाई खुद ही नरभक्षी हैं. पांसे ने कहा कि प्रोटीन के रूप में अंडा देने में गलत क्या है? यदि जनता इसका विरोध करती है तो फैसला वापस भी ले लिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा था कि यदि बचपन से ही बच्चे अंडा खाएंगे, तो बड़े होकर वो नरभक्षी हो जाएंगे.