बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के हीरावाडी क्षेत्र में बिजली के तार आपस में टकराने से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण 3 एकड़ की गन्नाबाड़ी में आग लग गई, जिसकी वजह से किसान को 2 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की मदद और सूझबूझ से आग पर काबू पाया.
ग्रामीणों ने बताया कि, इस साल अच्छी बरसात की वजह से फसल का उत्पादन ज्यादा हुआ है, लेकिन आग लगने से लाखों को नुकसान हो गया. ये आग बिजली तारों के आपस में टकराने से लगी है. ग्रामीणों का कहना है कि, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते घटना घटित हुई है.