मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में शॉर्ट सर्किट से गन्ने के खेल में लगी आग, लाखों की फसल जलकर हुई खाक - बैतूल में गन्नाबाड़ी में लगी आग

बैतूल जिले में बिजली के तार आपस में टकराने से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण 3 एकड़ की गन्नाबाड़ी जलकर खाक हो गई, आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों सहित फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक फसल जलकर खाक हो चुकी थी.

sugarcane caught fire
गन्नाबाड़ी में लगी आग

By

Published : Oct 5, 2020, 9:40 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 10:38 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के हीरावाडी क्षेत्र में बिजली के तार आपस में टकराने से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण 3 एकड़ की गन्नाबाड़ी में आग लग गई, जिसकी वजह से किसान को 2 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की मदद और सूझबूझ से आग पर काबू पाया.

ग्रामीणों ने बताया कि, इस साल अच्छी बरसात की वजह से फसल का उत्पादन ज्यादा हुआ है, लेकिन आग लगने से लाखों को नुकसान हो गया. ये आग बिजली तारों के आपस में टकराने से लगी है. ग्रामीणों का कहना है कि, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते घटना घटित हुई है.

किसान हर साल खेत में तार जोड़ने संबंधित शिकायत बिजली विभाग को करते हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं देते हैं, जिसका खामियाजा किसानों को हमेशा भुगतना पड़ता है.

गन्नाबाड़ी में लगी आग

अप्रैल और मई माह में बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर अच्छी खासी बिजली कटौती करता है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. इसी बीच किसान विष्णु बघेल ने फसल बर्बादी के मामले में प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है.

Last Updated : Oct 5, 2020, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details