बैतूल। प्रति वर्ष शासन द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को आवास भत्ता दिया जाता है, लेकिन नगर के शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आवास योजना की राशि नहीं मिल पा रही है. लिहाजा नाराज छात्र-छात्राओं ने आवास राशि प्रदान करने को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है.
आवास भत्ता नहीं मिलने से नाराज छात्र, सौंपा ज्ञापन - आवास योजना की राशि
महाविद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को अब तक आवास भत्ता की राशि नहीं मिल पाई है, जिसके चलते नाराज छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है.
युवा छात्र नेता सतीश पाल और सचिन मालवीय के नेतृत्व में छात्रों ने कलेक्टर के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि भैंसदेही तहसील में स्थित शासकीय महाविद्यालय में एससी/एसटी वर्ग के अधिकांश छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है, जो अपने-अपने गांव से दूर यहां किराए के मकान में रहकर अध्ययन करते है, जिसके लिए उन्हें आवास योजना के तहत राशि दी जाती है, लेकिन पिछले वर्ष की राशि अभी तक उन्हें नहीं मिल पाई है. इसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.