बैतूल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव बैतूल दौरे पर रहे.यहां मोहन यादव को रोककर एमएसडब्लू के विद्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपा और फीस माफ करने की मांग की
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का बैतूल दौरा, MSW के छात्रों ने की फीस माफ करने की मांग - मोहन यादव का बैतूल दौरा
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव बैतूल दौरे पर रहे. दौरे के दौरान शाहपुर में एमएसडब्लू के विद्यार्थियों ने उन्हे फीस माफ करने के लिए ज्ञापन सौंपा.
DAVV: परीक्षा फीस को लेकर ABVP की मांग, कुलपति ने कहा सरकारी गाइडलाइन का इंतजार
गौरतलब है कि छात्रों ने मंत्री से मुलाकात के दौरान कहा कि कोरोना के चलते दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए हैं.ऐसे में कॉलेज की फीस देना बेहद मुश्किल है.उन्होने कहा कि शासकीय महाविद्यालय शाहपुर जो कि एक आदिवासी आंचल का एकमात्र महाविद्यालय है जिसमें पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के पालक अपना जीवन यापन करने के लिए मजदूरी करते हैं. लॉकडाउन लगने के कारण उन्हें मजदूरी नहीं मिल रही है. जिससे वह अपना आजीविका चलाने में असमर्थ हैं. ऐसे में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय द्वारा ली जा रही परीक्षा फीस बहुत अधिक होने से एक आम छात्र फीस भरने में असमर्थ हो रहा है, जिससे हो सकता है वह अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण करने में सफल ना हो पाए । इसलिये छात्र हित को ध्यान में रखते हुए ली जा रही परीक्षा शुल्क माफ करने या कम करने का निवेदन किया है.