मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर की कार के सामने धरने पर बैठी छात्रा - District Collector Amanbir Singh Bais

बारहवीं की परीक्षा में प्राइवेट करने से नाराज छात्रा कलेक्टर की कार के सामने धरने पर बैठ गई. छात्रा ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक गाड़ी के सामने से नहीं उठुंगी. कलेक्टर द्वारा जांच का आश्वासन देने के बाद छात्रा गाड़ी के सामने से उठी.

Student sitting on dharna in front of collector’s car
कलेक्टर की कार के सामने धरने पर बैठी छात्रा

By

Published : Feb 23, 2021, 11:06 PM IST

बैतूल।जिले के भैंसदेही में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर की कार के सामने एक छात्रा इस बात पर अड़ गई कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक वह कलेक्टर के वाहन के सामने से नहीं हटेगी. जिसके बाद जिला कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने छात्रा को पूरे मामले की सूक्ष्म जांच कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.

कलेक्टर की कार के सामने धरने पर बैठी छात्रा
  • शिक्षकों से नहीं ली कोचिंग तो कर दिया प्राइवेट

मामला भैंसदेही के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है. जहां छात्रा पूजा मालवीय बीते वर्ष कक्षा बारहवीं की रेगुलर छात्र थी, लेकिन इसके उपरांत भी छात्रा को प्राइवेट स्टूडेंट बनकर एग्जाम देना पड़ा. जिससे छात्रा नाराज थी छात्रा ने बताया कि उपस्थिति रजिस्टर में बीते वर्ष हायर सेकेंडरी परीक्षा में लगभग 34 छात्राओं को अनुपस्थित दर्शाया गया था. जिसके कारण छात्राओं को प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में कक्षा बरवीं की परीक्षा में शामिल होना पड़ा था. छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों के पास कोचिंग क्लासेस नहीं लगाई जिसके कारण उन्हें यह खामियाजा भुगतना पड़ा.

मापतौल में हो रहा है धोखा, तो जानिए अपने अधिकार और रहिए सतर्क

  • सीएम हेल्पलाइन पर भी कर चुकि है शिकायत

छात्रा ने बताया कि कोचिंग लगाने से मना किया तो शिक्षकों ने उपस्थिति रजिस्टर के साथ छेड़छाड़ कर उपस्थिति को अनुपस्थिति में बदल दिया. इससे उनकी उपस्थिति 65 प्रतिशत से कम दर्ज हुई. इसके कारण होने प्राइवेट एग्जाम देना पड़ा और मार्कशीट में रेगुलर की जगह प्राइवेट लिखा आ गया. इस संबंध में कई बार विद्यालय के प्राचार्य से भी छात्रा पूजा मालवीय सहित छात्राओं ने शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई. परेशान परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन पर मामले की शिकायत की, लेकिन वहां भी रजिस्टर को आधार बनाकर अधिकारियों ने जांच से पल्ला झाड़ लिया. जिसके चलते छात्रा ने अपने भाई के साथ जाकर जनसुनवाई में आवेदन देकर मामले की सूक्ष्म जांच कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details