बैतूल। साइबर क्राइम का शिकार अब खुद पुलिस वाले ही होने लगे हैं. प्रदेश के बैतूल में एक नए डीएसपी के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से रुपए मांगने का मामला सामने आया है. दरअसल, बैतूल में पन्ना निवासी डीएसपी संतोष पटेल महिला सेल में तैनात हैं. प्रोबेशन खत्म होने के बाद उन्हें यही पोस्टिंग दे दी गई है.
डीएसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ऐंठे हजारों, साइबर सेल कर रही जांच - परिचितों से रुपयों की डिमांड
प्रदेश में साइबर क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बैतूल के एक डीएसपी की फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर आरोपियों ने परिचितों से रुपयों की डिमांड की है. डीएसपी को उनके गांव से कॉल आया कि अतिथि शिक्षक सत्येंद्र ने उस फर्जी आईडी के चक्कर में फंसकर 15 हजार की रकम एकाउंट में डाल दी है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
![डीएसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ऐंठे हजारों, साइबर सेल कर रही जांच Fake facebook id](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8704721-thumbnail-3x2-i.jpg)
कल उन्हें उनके सीनियर अधिकारी ने फोन कॉल कर बताया कि किसी ने उनकी फेक फेसबुक आईडी बना ली है, जिससे मैसेज और काल कर परिचितों से रुपए की मांग की जा रही है. संतोष पटेल ने जब अपनी आईडी चेक की तो उनके एकाउंट से मिलता जुलता नया एकाउंट बनाया गया था, जिसमे प्रोफाइल फोटो से लेकर अन्य जानकारी भी सेम टू सेम डाली गई है.
इसी बीच डीएसपी को उनके गांव से काल आई कि अतिथि शिक्षक सत्येंद्र ने उस फर्जी आईडी के चक्कर मे फंसकर 15 हजार की रकम एकाउंट में डाल दी है. यह एकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में संचालित होना बताया जा रहा है. डीएसपी ने अब पूरे मामले को साइबर क्राइम में देकर जांच शुरू करवा दी है. बता दें कि फेक आईडी उत्तरप्रदेश से संचालित किया जा रहा है. डीएसपी ने लोगों से इस झांसे में ना आने की अपील की है.