मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल पुलिस ने महज 4 घंटे में ही ढूंढ़ निकाला चोरी हुआ ट्रक - बैतूल पुलिस

बैतूल में पुलिस ने महज 4 घंटे में शहर भर में अलर्ट कर चोरी हुए ट्रक को बरामद कर लिया है.

accuse under police arrest
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 24, 2020, 7:59 AM IST

बैतूल। शनिवार की रात गंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक चोरी के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और महज 4 घंटों में ट्रक को जिले के सीमावर्ती इटारसी थाना क्षेत्र के पथरोटा से बरामद कर लिया. इसकी जानकारी गंज थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद को दी. पुलिस के मुताबिक ट्रांसपोर्टर स्वप्निल सिंह गौर का ट्रक चालक और कंडक्टर गंज पेट्रोल पंप के सामने रात 8 बजे ट्रक खड़ा कर खाना खाने चले गए थे. रात 9:30 बजे दोनों वापस आए तो उन्होंने देखा कि ट्रक गायब है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना ट्रक मालिक को दी और इसकी शिकायत थाने में ट्रक मालिक द्वारा की गई.

गंज थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि जानकारी मिलते ही सभी थाना चौकियों को सूचना दे दी गई थी कि एक ट्रक चोरी हुआ है. साथ ही सीमावर्ती जिले को भी ट्रक चोरी होने की सूचना दी गई थी. जिसका फायदा मिला कि लगभग 4 घंटे के बाद ही देर रात 1 से 2 बजे के बीच इटारसी थाना क्षेत्र के पथरोटा के गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों और बैतूल पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया. इस ट्रक का पीछा बैतूल पुलिस कर रही थी, साथ ही पथरोटा पुलिस ने भी ट्रक का पीछा करना शुरू किया और पथरोटा से लगभग 2 किलोमीटर दूर ट्रक को सड़क किनारे खड़ाकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए आरोपी फरार हो गए.

गंज पुलिस ने तीन और घटनाओं का खुलासा किया है, जिसमें 2 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है, वहीं बैटरी और केबल चोरी के मामले में एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को पकड़ा है. ट्रक सहित अन्य घटनाओ में शामिल 5 आरोपी पुलिस गिरफ्त में है तो वहीं ट्रक चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details