मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूलः SP की मदद से महिला को मिलेगा उसका हक - Camp organized in Betul

बैतूल में जमीनी विवादों को कम करने के लिए जिले के नए एसपी सिमाला प्रसाद ने नया प्रयोग शुरु किया है. जिसके तहत जमीनी विवाद को निपटाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

SP's innovation  of organising camp of land related dispute  became a boon for women in betul
एसपी का नवाचार महिला के लिए बना वरदान

By

Published : Jul 8, 2020, 2:27 AM IST

बैतुल। जिले के नए एसपी सिमाला प्रसाद द्वारा बैतूल जिले में जमीनी विवादों के मद्देनजर एक शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जमीनी विवाद के निराकरण किए जा रहे हैं. शिविर में एक मामला ऐसा भी आया जिसमें शांतिपुर की रहने वाली एक महिला अपने पति की मौत के बाद परिवार की जमीन पर ना खेती कर पा रही थी और ना ही उसको उसका हक मिल पा रहा था. जिसको लेकर उसने शिविर में आवेदन दिया, आवेदन में बताया की पुनर्वास के अंतर्गत मिली जमीन पर जेठ का नाम है. पति के देहांत के बाद तीनो भाई ने पूरी जमीन रख ली है और उसे खेती नहीं करने दे रहे हैं. जमीन से बेदखल कर देने के कारण चार बच्चियों के भरण पोषण में समस्या आ रही.

मामले के संदर्भ में तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने परिवार के मुखिया को निर्देशित किया है कि चार भाइयों के बीच में जो जमीन है, यदि उसमें एक भाई की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को उसका हक मिलना चाहिए. उन्होंने कहां की पटवारी से इस संदर्भ में प्रतिवेदन बनवाया जा रहा है. जल्द ही इनकी समस्या का निराकरण होगा.

एसडीओपी अभय राम चौधरी ने बताया कि एसपी सिमाला प्रसाद द्वारा नवाचार के रूप में जमीनी विवाद का पुलिस एवं राजस्व के माध्यम से निराकरण एक अभिनव पहल है. क्योंकि हर बड़ी घटना के पीछे जमीनी विवाद होता है. समय रहते यदि वह विवाद हल हो जाए तो घटना होने की संभावना नहीं रहती. उन्होंने बताया कि इस नवाचार को चोपना थाना क्षेत्र से शुरू किया है, जो जल्द ही पूरे सारनी परीक्षेत्र के थाने एवं चौकियों में आयोजित होगा. शिविर में आए आवेदन का निराकरण 1 सप्ताह में पुलिस एवं राजस्व विभाग के द्वारा किया जाएगा. शिविर में आए लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस नवाचार से जमीनी विवाद का निराकरण जल्द से जल्द होगा, शिविर में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों सहित ग्रामवासी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details