बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के चोपना थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में सोमवार सुबह एक दिव्यांग युवक ने महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए घोडाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया.
बैतूल : शादी नहीं होने से परेशान दिव्यांग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - दिव्यांग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सोमवार को बैतूल के नारायणपुर गांव में एक दिव्यांग ने शादी नहीं होने के चलते महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
शादी नहीं होने से परेशान दिव्यांग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
चोपना थाने की आरक्षक निलेश सूर्यवंशी ने बताया कि 30 साल के आशुतोष राय ने सुबह अपने खेत पर महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि आशुतोष एक हाथ से दिव्यांग था, जिसके कारण उसकी शादी नहीं हो रही थी.
शादी नहीं होने के कारण वह परेशान था, जिसके कारण सोमवार सुबह 5 बजे उठाकर अपने खेत में गया और महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चोपना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.