मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेटे ने मां के साथ अवैध संबंध रखने वाले बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

बैतूल के पस्तलाई गांव में महिला के साथ बुजुर्ग को अवैध संबंध रखना महंगा पड़ गया. महिला के बेटे और उसके साथियों ने बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 21, 2020, 10:33 PM IST

बैतूल।अवैध संबंध को लेकर एक बुजुर्ग को उसके ही रिश्तेदारों ने मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि रामदयाल और उसकी साली के बीच अवैध संबंध थे. जिसके चलते बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. मामला बोरदेही थाना क्षेत्र में पस्तलाई गांव का है, जहां श्याम कुमरे के खेत के सामने 12 नवंबर को एक शव मिला था. शव की शिनाख्त रामदयाल के रूप में हुई थी.

एसडीओपी नम्रता सोंधिया

मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पसली में फ्रैक्चर और सीने समेत कई अंदरूनी चोटों की वजह मौत होना पाया गया. पुलिस ने मामले की संजीदगी से जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पता चला कि रामदयाल ने 12 नवंबर को अपनी साली का हाथ पकड़ लिया था, इसी को लेकर महिला के बेटे और भाई के साथ दो अन्य आरोपियों ने रामदयाल को डंडे और लात घुसों से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों ने भी पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक और उसकी साली के बीच अवैध संबंध थे. जिसके चलते उनके परिवार में हमेशा विवाद होता रहता था, इसी कारण रामदयाल की हत्या की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details